अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कोटेदारो की समस्याओं को लेकर लगातार कोटेदार संघ अपनी बाते सरकार के समक्ष रख रहा है लेकिन किसी तरह की सुनवाई नही हो रही है,जिससे कोटेदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान कोटदार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों की तरह हमारे प्रदेश में भी कमीशन 200 रुपये प्रति कुंतल किया जाए और गुजरात में 20000 रुपये गारंटी के रूप में मानदेय दिया जाता है।
गुजरात। मण्डल को योगी सरकार से मांग है कि उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाए जिससे की कोटेदार के परिवार के बच्चों का पालन पोषण और पढ़ाई लिखायी सही तरीके से चल सके। सरकार को चुनाव लड़ना होता है तो ग्राम पंचायत के नगर के कोटेदारों को अपना फोटो छपवाकर झोले पर संदेश पत्र पर वितरित कोटेदार के द्वारा कार्ड धारको के मध्य कराया जाता है जिससे कि उनकी सरकार का प्रचार प्रसार हो सके और उनकी सरकार बने। इस भूमिका में सरकार को बनाने के लिए कोटेदार एक कड़ी है लेकिन सरकार उसके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
वही जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोटेदारो की इस मांग को कई सालों से सरकार लंबित रखा है और सुनने के लिए तैयार नहीं है। जिसको देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि सरकार का विरोध करने के लिए बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर खाद्यान्न का वितरण जनपद के कोटदार करेंगे।