अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में लायंस क्लब द्वारा सोनभद्र नगर पालिका के मलीन बस्ती में कंबल वितरण किया गया। वही अध्यक्ष राधिका सिंह ने बताया कि स्टेट हाइवे के फ्लाई ओवर के नीचे कड़ाके की ठंड में जीवन यापन करने वाले गरीबो में भी कंबल वितरित किया गया।
इस दौरान ठण्ड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोग कम्बल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। जनपद में एक सप्ताह से निरंतर ठण्ड पड़ रही थी जिसको देखते हुए लायंस क्लब ने निर्णय लिया की कंबल का वितरण गरीब बस्ती में किया जाय। जिसकी आज शुरुआत करते हुए 100 कंबल का वितरण किया गया। वही लायंस क्लब प्रत्येक वर्ष ठंड में कंबल का वितरण करता आ रहा है, अगले सप्ताह सौ कंबल का वितरण जरूरतमंदों में पुनः किया जाएगा।
इस दौरान लायन अध्यक्ष राधिका सिंह,सचिव कल्पना केसरी, किशोरी सिंह, जयकुमार केसरी, विमल अग्रवाल, सुभाष कार्यक्रम में उपस्थित रहे।