



नौगढ़(चंदौली)पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भैंसों को ले जा रहे साबिर पुत्र नसीम नि0 ग्राम गरौडी थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम शमशेरपुर में हुई, जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप बोलेरो में 12 जिंदा भैंसों (04 पड़वा) और 08 पड़िया) को ले जाते समय एक नफर अभियुक्त को एक अदद चापड़ के साथ समय 09.30 बजे गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाग्हें के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव तथा क्षेत्र अधिकारी चकिया/नौगढ़ के निर्देश में की गई। थाना अध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने यह अभियान चलाया और अवैध रूप से भैंसों को ले जा रहे अभियुक्त को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण
1.मु0अ0सं0 09/2025 धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ
_बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली टीम –_
1.उ0नि0 रामभवन यादव चौकी प्रभारी हरियाबांध थाना नौग 2. का0 संदीप यादव
3.का0 अवधेश पटेल
_बरामदगी –_
(01) 12 राशि भैस जिन्दा (04 राशि पड़वा व 08 राशि पड़िया)
(02) एक अदद पिकअप बोलेरो वाहन सं0 UP63 BT 6490
(03) एक अदद चापड़