



अमित मिश्रा
ओबरा (सोनभद्र) । 20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए राजकुमार मिश्रा लेखपाल को तीन दिन पहले निलंबित कर दिया गया था ।
भूमि का स्वरूप बदलवाने को लेकर लेखपाल राजकुमार क्षेत्र मे कार्य करने व भूमि नापने का काम जारी रखा । इतना ही नही निलंबित होने के बाद भी भूमि सम्बंधित काम करने के एवज मे जम कर रिश्वत लेते रहे । लेखपाल राजकुमार मिश्रा को एंटी करप्शन इकाई ने रिश्वत लेते दबोचा उसे 3 दिन उप जिलाधिकारी द्वारा पहले निलंबित कर दिया गया था । कोटा ग्राम पंचायत में खातेदारों का खतौनी से नाम गायब करने की शिकायत को लेकर आए दिन किसानों द्वारा ओबरा तहसील के चक्कर लगाना पड़ रहा था ।क्षेत्र के ग्रामीणो ने आरोप लगाया गया था कि लेखपाल प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से अंश निर्धारण व खतौनी ठीक करने के नाम पर धनउगाई कर रहा है । जिसको लेकर एसडीएम ओबरा विवेक सिंह ने बताया कि खतौनी गड़बड़ी की शिकायत पर कोटा लेखपाल राजकुमार मिश्र को 3 दिन पहले ही निलंबित कर दिया गया । निलंबन के बाद वहाँ का कार्य करने के लिए गोठानी क्षेत्र के क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह को कोटा क्षेत्र का चार्ज देने के लिए लिखित आदेश जारी कर दिया गया है ।