काशी विद्यापीठ:राजनीति विज्ञान विभाग में अंगदान प्रतिज्ञा की शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवम गुप्ता

वाराणसी। राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा गुरुवार को भारतीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में अंगदान प्रतिज्ञा अभियान का आयोजन समाज विज्ञान संकाय में किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ़ ने अंगदान की महत्ता की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को अंगदान हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में पांच लाख से भी ज्यादा ऐसे लोग अंगविहीन हैं, जिन्हें यदि अंग मिल जाए तो वे पुनः अपना नया जीवन शुरू कर सकते हैं। कहा कि मानव जब अंगदान करेगा तो मानवता भी अभिमान करेगा।

कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकगण सहित शोध, परास्नातक और स्नातक के विद्यार्थियों ने अंगदान प्रतिज्ञा में भाग लिया और अपने परिवार, मित्रों एवं देशवासियों को भी अंगदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। प्रतिज्ञा अभियान में प्रो. सूर्यभान प्रसाद, डॉ. रेशम लाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी, डॉ. जयदेव पाण्डेय, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. ज्योति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment