अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जूनियर इंजीनियर संगठन का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अवर अभियन्ता के निलंबन को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अधिशाषी अभियंता पर भी लगाया उत्पीड़न करने का आरोप

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के समस्त अवर अभियंता गण व प्रोन्नत सहायक अभियंता गण, 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र दुबेपुर पर तैनात अवर अभियंता रत्नेश कुमार भारती को कार्यालय अधीक्षण अभियंता द्वारा गलत तरीके से निलंबित कर दिया गया है। उक्त निलंबन के विरोध में जनपद के समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत सहायक अभियंता आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्य बहिष्कार किया।

इस विरोध  सभा कि अध्यक्षता ई. राजेंद्र प्रसाद व सचिव ई. महेश कुमार द्वारा किया गया।

वही अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस गलत तरीके से अवर अभियंता को निलंबित करने से अवर अभियंता अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रहा है। उक्त निलंबन से संगठन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है और साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक निलंबन वापस नहीं होगा तब तक संगठन के समस्त सदस्य गण अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सम्मुख उपस्थित रहकर कार्य से विरत रहेंगे और वक्ताओं के द्वारा यह भी बताया गया कि अधिशासी अभियंता रॉबर्ट्सगंज द्वारा संगठन के सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है।


उक्त सभा में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश शाखा के समस्त सदस्य गण एवं पदाधिकारी गण इंजीनियर चंदन गुप्ता इंजीनियर सतीश यादव इंजीनियर विनोद कुमार इंजीनियर अतुल दुबे इंजीनियर रामलाल इंजीनियर तेजू राम गौतम इंजीनियर अनिल सिंह इंजीनियर कमलेश कुमार बिंद इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद बिंद इंजीनियर वीरेंद्र कुमार इंजीनियर राजेश कुमार इंजीनियर बाबू नंदन इंजीनियर संत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?