Search
Close this search box.

भूमि विवाद का स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष न्याय दिया जाय:मण्डलायुक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सभी तहसीलों में पांच वर्ष से अधिक मुकदमे का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय, इसके साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा की पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करना का निर्देश मण्डलायुक्त ने आज उपजिलाधिकरी कोर्ट का औचक निरीक्षण करने के दौरान दिया। उन्होंने पत्रावलियों के रख-रखाव, परिसर में साफ-सफाई रखने के साथ सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त मण्डल मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी आज ने तहसील सदर के न्यायालय उप जिलाधिकारी कक्ष का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय कक्ष में मुकदमों से सम्बन्धित पत्रावलियों व रजिस्टर को देखा और उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज को को निर्देशित करते हुए कहा कि 05 वर्ष से अधिक समय से लम्बित मुकदमों का प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करके निस्तारित किया जाय।

इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, चरित्र पंजिका आदि रिकार्ड को देखा, उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना से सम्बन्धित पत्रावलियों का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना से सम्बन्धित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। यह शासन की महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजना है, इसके माध्यम से कृषक परिवार को समय से मुआवजा प्राप्त होने पर उन्हें राहत मिलती है।

तहसील के अभिलेखागार के पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिये। उन्होने कहा कि न्यायालय सम्बन्धी पुराने प्रकरणों का निस्तारण तत्परता के साथ किये जाये, जमीन से जुड़े मामले को स्थलीय जाॅच करते हुए निष्पक्ष रूप से पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। तहसील न्यायालय के पत्रावलियों का रख-रखाव बेहतर तरीके से किया जाये।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat