सुभाष चंद्र बोस के जीवन से त्याग और बलिदान का सीख लेने का दिन है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस की 128 वाँ जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाया गया । विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया । विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा वेशभूषा धारण किया गया जिसमें बच्चों ने उनके द्वारा आजादी की लड़ाई में उनके द्वारा दिए गए नारे को तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद के नारे से पूरा विद्यालय परिषद गूंज उठा । विद्यालय में भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक नें बताया गया कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक रहे । उनके क्रांतिकारी विचार और उनके कठोर त्याग व बलिदान भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा है । आजादी की लड़ाई में दिए गए नारे “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आजादी की लड़ाई को तेज कर दिया । विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की युवा सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं उनके विचार और कथन आज भी भारतीय जनता के दिलों में बसे हुए हैं जय हिंद का नारा लगाते ही पूरा माहौल देश भक्ति से भर जाता है सुभाष चंद्र बोस के जीवन से त्याग और बलिदान का सीख लेने का दिन है हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय, उप – प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार यादव एवं शिक्षक अनीता सोनी, दिव्या चौरसिया, रागिनी, दीप्ति मिश्रा,सीता पांडे, आंचल पटेल,मनोज दुबे, दीपक श्रीवास्तव, आकांक्षा तिवारी, संजू पांडे, मनीष पांडे, चंदन सिंह, अमित श्रीवास्तव, योगेंद्र आदि शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?