मासूम ठग गिरफ्तार जो करता है आवाज बदल कर ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंशुल

पिछले 6 माह से घर नही गया यह मासूम ठग

बदांयू। जनपद पुलिस की गिरफ्त में आए इस मासूम से लड़के की मासूमियत पर मत जाइए। आप अगर इसके कारनामे सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। पुलिस की पकड़ में आया यह लड़का दर असल एक शातिर ठग है जो लोगों के साथ नए-नए अंदाज में ठगी करता है। कैसे आया यह पुलिस की गिरफ्त में आईये देखते हैं।

कोतवाली सहसवान में रहने वाली गीता पत्नी धर्मेश पाल की लड़की कुछ दिन से गायब थी, एक दिन उसके फोन पर एक कॉल आती है कि तुम्हारी लड़की हमारे कब्जे में है ₹25000 तुरंत भेजे नहीं तो तुम्हारी लड़की को मार दिया जाएगा। गीता इस काल की सूचना पुलिस को देती है और पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर जांच में जुट जाती है। सर्विलांस और सुराग कशी के आधार पर पुलिस आरोपी संकेत यादव निवासी थाना पाटन जिला जबलपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लेती है, और जब आरोपी से पूछताछ करती है तो आरोपी संकेत यादव चौंकाने वाला खुलासा करता है।

पुलिस की माने तो आरोपी ने बताया कि वह गूगल और अन्य ऐप के माध्यम से ऐसे परिजनों को शिकार बनाता है जो अपने किसी प्रिया की गुमशुदा होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, इसके लिए यह शातिर ऐप का सहारा लेता है जिससे इसकी लोकेशन और आवाज लगातार बदलती रहती है। अपने गुमशुदा की बरामद की को लेकर परेशान परिवार इसके झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं यह गूगल के माध्यम से अलग-अलग जनपदों में सराफा और मोबाइल व्यापारियों को भी निशाना बनाता है। ऐप के जरिए यह शातिर आवाज बदलता है और अधिकारी बनकर व्यापारियों को हड़काता है कि वह चोरी का सामान खरीद रहे हैं, जिसके साक्ष्य इसके पास मौजूद हैं और इस तरह व्यापारी भी इसकी ठगी का शिकार हो जाते हैं।

कई राज्यों में यह ठगी करके इसलिए बचता रहा कि यह पीड़ितों से बहुत ही थोड़ी रकम मांगता है सिर्फ 25 या 50000 की मांग करता है,जोकि पीड़ित आसानी से दे देते हैं। इस शातिर ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ठगी की कई वारदातों को कबूला है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि इसने बताया कि वह पिछले 6 माह से अपने घर नहीं गया है लगातार सफर में रहकर अपना स्थान बदलता रहता है और नए-नए लोगों को अपना शिकार बनाता है।मगर यह जरा सी गलती से बदायूं पुलिस की पकड़ में आ गया। दरअसल वारदातों को अंजाम देने के बाद तुरंत अपना मोबाइल फोन बदल लिया करता था, लेकिन इसने कुछ ही दिन में बदायूं में दूसरी वारदात को अंजाम दिया मगर हमेशा की तरह अपना फोन नंबर नहीं बदला बस तभी एसओजी ने इसके नंबर की सुरागकशी कर इसे बदायूं में धर दबोचा।अब पुलिस इस शातिर को जेल भेजने की तैयारी में है।

Leave a Comment