डाक घर के देर से खुलने से बढी नाराजगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ओबरा (सोनभद्र) । सुबे की योगी सरकार सभी सरकारी कार्यालय को समय से खोलने को लेकर बार-बार हिदायत देती है। इसके बावजूद भी कुछ विभागों के सरकारी कर्मचारी आदेशों को ताक पर रखते हुए अपने अनुसार कार्यों का निर्वहन करते हैं।

जिसका जीता जागता उदाहरण गांधी मैदान स्थित डाकघर को देखकर समझा जा सकता है। जहां घंटो घंटो लोग कार्यालय के खुलने की प्रतीक्षा करते हैं, लेकिन डाकघर के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मनमाने समय से कार्यालय में आते-जाते रहते हैं। वहीं धूम्रपान निषेध को लेकर भी तमाम नियम कानून बनाए गए हैं जो स्वच्छता को बरकरार रखने का काम करता है, लेकिन विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता मिशन को भी दरकिनार कर धूम्रपान कर दीवारों को गंदा करने का काम आए दिन किया जाता है।

समय से कार्यालय न खोले जाने को लेकर भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी ने जब कार्यालय के बाहर गेट के बंद होने पर नाराजगी जताते हुए कर्मचारी से पूछा तो कार्यालय के खुलने का समय भले 10 बजे बताया गया, लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारीयो के आने का समय 11 बजे बताते हुए ग्रामीणों को बाहर ही रहने की हिदायत देने लगा गया। बताते चलें कि डाकघर में इन दोनों आधार कार्ड से संबंधित कार्यों का निपटारा किया जा रहा है, जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ो की भीड़ डाकघर पर आती है। लेकिन नगर में बने इस डाकघर में अव्यवस्था के कारण हर रोज दर्जनों ग्रामीण अपने काम को कराने की बजाय निराश होकर घर जाते हैं, क्योंकि यहां के कर्मचारी एवं अधिकारी मनमाने तरीके से आते और जाते हैं। इस रवैया के कारण लोगों में भारी आक्रोश है एवं संगठन द्वारा जल्द ही प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।