तपती धुप में ठिकेदार व्दारा बोल्डरों से सड़क जाम कर आवागमन किया अवरुद्ध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

ठिकेदार द्वारा बलुई बंधीं पिचिंग के दौरान सड़क जाम कर आवागमन किया अवरुद्ध

सलखन सोनभद्र । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत केवटा अतरवास स्थित बलुई बंधीं पिचिंग मरम्मत के दौरान सोमवार को सड़क बोल्डरों से जाम कर आवागमन अवरुद्ध किये जाने से ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया है, सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से उसके कार्यों की गुणवत्ता एवं सड़क क्षतिग्रस्त समेत स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया गया है।
उक्त सम्बंध में घनश्याम, सोनू दुबे, संजय कुमार, शिवानंद, विमलेश कुमार, दिनेश मौर्या, अरविंद पाण्डेय, सुरेश चौबे इत्यादि ग्रामीण लोगों ने बताया कि बलुई बंधीं सिंचाई विभाग प्रखण्ड राबर्ट्सगंज के तहत ठिकेदार द्वारा बलुई बंधीं पिचिंग मरम्मत एवं कुरुहुल माईनर पिचिंग मरम्मत कार्य इन दिनों ठिकेदार द्वारा किया जा रहा है जब की इसके कार्यों की गुणवत्ता एवं सड़क क्षतिग्रस्त ग्रस्त करने को लेकर ग्रामीणों ने कार्य शुरु में ही विरोध करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था लेकिन पुनः लापरवाह ठिकेदार द्वारा मनमानी कार्य करते हुए सोमवार दोपहर में ट्रक से बोल्डर मंगवा कर बलुई बंधीं सड़क को ही जाम कर दिया जो तपती धूप गर्मी से बेहाल यात्री तपती धूप में बोल्डर हटने का इंतजार कर रहे थे। वहीं पैदल यात्री सड़क से बोल्डरों को हटा हटा कर किसी तरह आ जा रहें थे। जिसका ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?