



नौगढ़(चंदौली) के तेंदुआ गांव में बुधवार को एक बड़ी आगजनी की घटना हुई। किसान हरिद्वार मौर्य के खेत में रखे 10 बीघा धान के पुआल में अचानक आग लग गई, जिसमें पशुओं के लिए रखा सारा चारा भंडार जलकर खत्म हो गया।
आग लगने की कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। खेत में धुआं उठता देख गांव के लोग दौड़ पड़े और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा और सूखे पुआल के कारण आग तेजी से फैलती गई। जब तक कोई कुछ कर पाते, पूरे पुआल में आग लग चुका था। कुछ ही देर में सारा पुआल जल कर खत्म हो गया।
किसान हरिद्वार मौर्य ने तुरंत तहसील प्रशासन को सूचना दी, लेकिन अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पशुओं के चारे की व्यवस्था करनी है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किसी गलती से लगी या फिर उसके पीछे किसी की साजिश है।