



सी एस पाण्डेय
फूलों की भी खेली गई होली

बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के परिषदीय विद्यालयों सहित अन्य निजि शिक्षण संस्थानों में भी होली का उत्सव मनाया गया।

बुधवार को विद्यालय के बन्द होने के पहले परिषदीय विद्यालयों असनहर, चपकी, देवरिहवा, बभनी, सहित निजि शिक्षण संस्थान होली लाइट पब्लिक स्कूल, जनता शिक्षण संस्थान, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में होली का पर्व पर रंग अबीर गुलाल सहित फूलों के साथ होली का उत्सव मनाया गया।

इस दौरान बच्चों ने एक दुसरे को रंग अबीर लगाकर होली का त्योहार मनाया। बच्चों ने शिक्षकों को भी रंग लगाया।इस दौरान विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।