



नौगढ़(चंदौली) में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है, जहां दो चोरों ने बर्तन साफ करने के बहाने से विरेंद्र कुमार उर्फ (गुड्डू सेठ) के घर में घुसकर झुमका चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि दोनों चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और खुद को बर्तन साफ करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया। उन्होंने बताया कि वह अपने बर्तन साफ करने वाले केमिकल का प्रचार कर रहे हैं।

चोरों ने बनाया नकली विश्वास
चोरों ने पहले घर के कुछ बर्तन साफ किए और फिर सोने का आभूषण साफ करने का बहाना बनाया तो घर वाले ने झुमका साफ करने को दिया। महिला से झुमका लेकर एक केमिकल पाउडर में डालकर कागज में लपेटकर 10-15 पिन मार कर दे दिया। चोरों ने कहा कि 15 मिनट बाद खोलने पर झुमका चमक जाएगा, लेकिन जब घर वालों को शक हुआ तो उन्होंने कुछ मिनट बाद की कागज की पुड़िया खोली तो उसमें झुमका के जगह छोटे-छोटे पत्थर निकले, पुरिया में झुमका ना देख घर वालों में खलबली मच गई। और दोनों चोरों को आसपास और मार्केट में खोजने लगे जब दोनों का पता नहीं चला तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग चेक करने लगे तब एक सीसीटीवी कैमरे में दोनों मोटर साइकल से भागते दिखाई दिए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि झुमका चोरी होने से परिवार के सदस्य चिंतित है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
अज्ञात व्यक्तियों से रहे सावधान
अज्ञात व्यक्तियों से सावधान रहें:- घर में अज्ञात व्यक्तियों को प्रवेश न दें, खासकर जब वे किसी बहाने से आते हों।
सावधानी से सामान दें:- बर्तन या अन्य सामान साफ करने के बहाने घर में घुसने वाले अज्ञात व्यक्तियों से सावधान रहें और बिना जांच पड़ताल के सामान न दें।
गहने और कीमती सामान सुरक्षित रखें:- अपने गहने और कीमती सामान सुरक्षित रखें और अकेले में किसी को न दें।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें:- यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके घर के आसपास दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।