नौगढ़ के बजरडीहा में पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बजरडीहा गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में 35 वर्षीय मानती का सिर फट गया और वह अचेत अवस्था में घर में पड़ी रहीं।

जानकारी के मुताबिक, घटना का पता तब चला जब स्कूल से लौटे बच्चे माया (15), अनुप्रीत (12) और मानसी (2) ने मां को खून से लथपथ देखा। बच्चों ने तुरंत नाना जमुना और नानी जुगनी को फोन पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही दंपति के परिजन मौके पर पहुंचे और 112 नंबर पर पुलिस को खबर दी। पुलिस ने घायल मानती को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. सुनील सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल चकिया रेफर कर दिया।

चकरघट्टा थाना प्रभारी दयाराम गौतम ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर के जरिए घटना की जानकारी मिली थी। घायल का इलाज कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?