बांटोगे तो जहन्नुम मिलेगा मिलकर रहोगे तो जन्नत मिलेगा : इंदेश कुमार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदेश कुमार ने “बांटोगे तो जहन्नुम मिलेगा मिलकर रहोगे तो जन्नत मिलेगा” एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर समाज को बांटने की कोशिश की गई तो उसका परिणाम बेहद खतरनाक होगा उन्होंने कहा कि मिलकर रहने से देश जन्नत बनेगा जबकि नफरत और बंटवारे की राजनीति देश को जहन्नुम में बदल देगी

इंदेश कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बंटोगे तो कटोगे उन्होंने कहा कि यह बात आज के संदर्भ में बिल्कुल सटीक बैठती है और देश को जोड़ने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है

पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए इंदेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जल्द ही अपना नक्शा खुद बदलने जा रहा है और वह दिन दूर नहीं जब भारतीय नागरिक पीओके की धरती पर जाकर तिरंगा लहराएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ईश्वर सदबुद्धि दे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की परिस्थितियों को दलगत राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए

संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि समझदार को इशारा ही काफी होता है जाति जनगणना और पीओके जैसे मुद्दों पर जल्द ही कुछ बड़े संकेत सामने आ सकते हैं

कर्नल सोफिया के अपमान पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है और ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए जो देश की बेटियों का अपमान करते हैं

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की गतिविधियों की जानकारी देते हुए इंदेश कुमार ने बताया कि मंच की दो हजार से अधिक इकाइयां देशभर में सक्रिय हैं और 350 जिलों में नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनका उद्देश्य समाज में भाईचारा बनाए रखना दंगा फसाद रोकना और धर्मांतरण पर नियंत्रण करना है

भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के सात एयरक्राफ्ट मार गिराए हैं जो सभी मेड इन चाइना थे और आतंकवादी कैंपों की सुरक्षा में तैनात थे उन्होंने कहा कि भारत की सेना न केवल सीमाओं की सुरक्षा कर रही है बल्कि आतंकवाद के खात्मे के लिए भी निर्णायक कदम उठा रही है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?