



अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद में कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाटन में शुक्रवार की सुबह बिजली के करेन्ट की चपेट में आने से एक दम्पती की मौत हो गई। यह उस वक्त घटी जब पत्नी घर की पोताई कर रही और फराटा पंखा को हटाते समय बिजली करेन्ट की चपेट में आ गई, उसे बचाने की कोशिश में पति भी जद में आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवाटन गांव निवासी इदरीश पुत्र आलम 32 वर्ष और उसकी पत्नी नजबून खातून 28 वर्ष मुहर्रम के तीजा की तैयारी में जुटे थे। इसके लिए घर की साफ सफाई कर रहे थे। आज सुबह घर की मिट्टी से पोताई करते समय नजबून पंखा हटाने लगी तभी पंखे में बिजली करेन्ट उतर गया और पैर गिला होने से वह करेन्ट की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर पास में मौजूद पति उसे बचाने गया तो वह भी करेन्ट की चपेट गया और वही दोनों की मौत हो गई।
इस घटना पर परिजन दोनो को स्थानीय सीएचसी ले गए जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गए और मृतक दम्पत्ति की तीन बेटियों के मासूम चेहरों को देख यही चर्चा करते दिखे की इनकी परवरिश अब कैसे होगी।