ट्रक में लोड थी कोयले की राख, छिपा कर उड़ीसा से यूपी ला रहे थे गांजा,दो तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

इन तस्करो के पास से 364 किलो गांजा, एक ट्रक , 3590 रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ

उड़ीसा के केवझर से कोयला की राख में छिपा कर यूपी ला रहे थे गांजा

सोनभद्र। जनपद में यूपी एसटीएफ व थाना चोपन पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को राख से लदी ट्रक से 364.4 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये पुलिस ने बताया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर शनिवार के रात्रि में यूपी एसटीएफ व थाना चोपन पुलिस द्वारा सोन नदी पुल चोपन से ट्रक संख्या UP 63 T 6318 में कोयले की राख लादकर उसके नीचे छिपाकर ले जा रहे 10 बोरियों में कुल 364.4 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये है के साथ दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वही पूछताछ में तस्करो ने बताया कि हम लोग यह गांजा उड़ीसा के केवझर से स्वंय ले आकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अलग-अलग स्थानों पर बेचते है । जिससे हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा होता है । गांजा तस्करी का कार्य पूर्व में भी हम लोग कर चुके है ।

यूपी एसटीएफ व चोपन पुलिस ने हसन अली पुत्र मो0 शकील निवासी सराय अजीज उर्फ अजीजपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष(वाहन चालक) और शिवप्रसाद मिश्रा पुत्र स्व0 श्याम बिहारी मिश्रा निवासी पूरे पाण्डेय पोस्ट छाता, थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 52 वर्ष (वाहन स्वामी) को गिरफ्तार किया है।

इन तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय चौरासिया, थाना चोपन,निरीक्षक अपराध इरफान अली, उ0नि0 फैजुद्दीन सिद्दीकी एसटीएफ टीम लखनऊ , हे0का0 सुरज कुमार, हे0का0 रमाशंकर चौधरी, हे0का0 सुनिल मिश्रा, आरक्षी सुधीर कुमार एसटीएफ लखनऊ, आरक्षी अभय कुमार, आरक्षी चन्द्रजीत यादव शामिल रहे।

Leave a Comment