छठ पूजा की तैयारी को लेकर हुई बैठक,गणेश जायसवाल बने अध्यक्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज कुमार सिंह

जय बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान मे किया जायगा आयोजन

म्योरपुर(सोनभद्र)। स्थानीय हनुमान मन्दिर प्रांगण मे बुधवार की शाम को छठ पूजा सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर एक बैठक रामदेव तिवारी की अध्यक्षा मे हुई जिसमे पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा पढ़ कर सुनाया गया एवं पिछले वर्ष की कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया।

भाजपा नेता दीपक सिंह सिंह ने अध्यक्ष पद पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल का नाम सदस्यों के समक्ष सर्वसम्मति रखा गया जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान किया।

वही समाजसेवी दीपक सिंह और बसंतलाल पासवान ने कहा कि म्योरपुर मे छठ पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिसका श्रेय जय बजरंग सेवा समिति को जाता है। म्योरपुर की छठ पूजा देख अगल बगल के गाँव के लोग प्रेरणा लेते है। छठ महा पर्व पर म्योरपुर सहित आस पास के गाँव को व्रती महिलाये छठ पूजा करने आती है।

बैठक में राम देव तिवारी ने कहा कि छठ पूजा म्योरपुर साल दर साल नई नई ऊंचाइयो को छू रहा है। छट पूजा मे देवी जागरण, घाट की साफ सफाई, पानी का फुब्बारा, लाइट डेकोरेशन आकर्षण का केंद्र रहता है। जय बजरंग सेवा समिति के सभी सदस्यों को मै इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देता हूँ जो एक जुट होकर इतने बड़े आयोजन को समन्न कराने के लिए दिन रात एक कर देते है।

कमेटी के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने कहा कि गाँव के लोगो ने जय बजरंग सेवा समिति को जो ये सम्मान दिया है, इसके लिए कमेटी आप सभी ग्रामवासियों का सदैव आभारी रहूंगा। इस वर्ष भी छठ पूजा को कमेटी के सभी पदाधिकारी ग्रामवासियो के सहयोग से छठ पूजा सकुशल संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।

इस दौरान कमेटी के तमाम पदाधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment

960
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?