



अमित मिश्रा
सोनभद्र । रविवार की सुबह रॉबर्ट्सगंज के पूर्व मोहल्ले वाड़‑23 स्थित सातों शीतला मंदिर के पास धमाकेदार घटना सामने आई। मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष रुबी गुप्ता को पशु अवशेष नजर आने की सूचना पुलिस तक पहुंची, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
रुबी गुप्ता ने बताया कि यह घटना लगभग आठवीं–नौवीं बार हो चुकी है, और हर बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद आश्वासन के सुनहरे शब्द सुनने को ही मिलते रहे, लेकिन कार्रवाई शून्य रही। उन्होंने कहा, नवरात्र में भी अवशेष मिले थे, तब भी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने कार्रवाई का भरोसा दिया था, पर नतीजा कुछ नहीं निकला।

रूबी गुप्ता ने चेतावनी दी कि कल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर हम लिखित आवेदन देंगे और दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं में इस सामान्य और घटिया हरकत से भारी भारी आक्रोश फैल चुका है।
स्थानीय लोग भी नाराज़ नजर आए मंदिर क्षेत्र अब सुरक्षित नहीं महसूस हो रहा, भक्तों में भय का माहौल व्याप्त है, और प्रशासन से त्वरित जवाबदेही की अपेक्षा की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन के खिलाफ बढ़ रहे दबाव के बीच रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई में सुस्ती बरतने का आरोप लग रहा है। मंदिर ट्रस्टी ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दे दी है कि कोई कदम न उठाए गए तो आंदोलन करवाने से भी नहीं हिचकेंगे।