



नौगढ़-चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मार्ग पर एक भीषण बाइक दुर्घटना हुई, जिसमें चार युवक घायल हो गए।घायलों में रितेश पुत्र श्याम निवासी रामपुर सोनभद्र, अजय पुत्र शांता निवासी रामपुर, सतीश पुत्र लक्ष्मण निवासी रामपुर सोनभद्र और सर्वेश पुत्र अर्जुन निवासी देवदत्तपुर जनपद चंदौली शामिल हैं।

आपको बता दे कि इन चारों युवकों ने एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिवारीपुर से निकले थे, तभी सामने से ब्रेड लेके आ रही मोटरसाइकिन में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चारों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए।

घटना देख राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां डॉक्टर सुनील द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, अजय, सर्वेश और सतीश का पैर और सिर बुरी तरह फट जाने के कारण ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।


ब्रेड लेकर आ रहे व्यक्ति को उसके स्वजन सोनभद्र के निजी अस्पताल में ले गए।