Search
Close this search box.

गंगा स्नान करते समय चार युवक डूबे, तीन युवको को मल्लाह ने बचाया, एक युवक की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

आज सुबह चार बाइक से गाँव के नौ युवक गंगा स्नान करने हरसिंहपुर घाट गए थे नहाने

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आज सुबह गंगा नदी में स्नान करने गए नौ युवको में से चार युवक गहरे पानी मे डूबने लगे जिन्हें पास में मछली मार रहे मल्लाह ने डूब रहे तीन युवको को बचाया जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। गंगा नदी में स्नान करते समय युवक के डूबने से हुई मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वही घटना स्थल पहुंची चतेगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के अनिरुद्ध पुर पूरब पट्टी गांव के कुछ युवक आज सुबह गंगा नहाने के लिए चार मोटरसाइकिल से हरसिंहपुर घाट पर गये। जिनमे राजन यादव , विष्णु बिन्द, अजीत गौड , आशीष , बडेलाल गौड , शिव कुमार , विवेक यादव व अरुण गौड़ सभी की उम्र 20 से 21 वर्ष है । हरसिंहपुर घाट पर स्नान के दौरान चार युवक गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे तो अन्य युवको के शोरगुल मचाने पर पास के ही मछली मार रहे मल्लाह ने शोरगुल सुनकर नदी में कूद तीन युवकों को गहरे पानी मे डूबने से बचा लिया लेकिन एक युवक अरुण कुमार गौड पुत्र पप्पू अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी निवासी को बचाने में असफल रहा ,जिससे गहरे पानी में चले जाने से युवक की मौत हो गयी।

वही घटना की सूचना पर पहुँचे चेतगंज चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक युवक के  पिता पप्पू गौड ने बताया कि उसके तीन पुत्र है जिनमे मझला लड़का था। इस घटना से पूरे परिवार में शोक व्याप्त हो गया।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat