अरविन्द
शाहजहांपुर। जनपद की एसओजी टीम सहित रौजा एवं खुदागंज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शातिर वाहन चोर गैंगे के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है, गिरफ्तार किए गए शातिर बहन चोरों के पास से नगदी और मोबाइल फोन भी मिले हैं।
दरअसल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी के निर्देश पर जनपद में छापेमारी कर SOG के साथ रौजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार एवं खुदागंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शातिर वाहन चोरों के एक गैंग का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार किए गए शातिर बहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की 8 बाईकें पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के पास से 690 रुपए नगर तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। बरामद की गई बाइक जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गई है।
पुलिस के हत्या चढ़े शातिर वाहन चोरों में शामिल रूचित सिंह उर्फ देवा,आलोक,सत्येंद्र उर्फ पांडा एवं वरुण पर इसके पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।