प्रयागराज । देश की पहली महिला आईपीएस और पांडिचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी पहुंची प्रयागराज
संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर में पहुंच कर किया दर्शन पूजन
मंदिर के पुजारी ने कराई विशेष पूजा अर्चना
पुजारी ने मंदिर की ओर से लेटे हनुमान जी की तस्वीर भेंट की
किरण बेदी रिटायर्ड आईपीएस के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व टेनिस खिलाड़ी और राजनेता हैं
1972 में पुलिस सेवा में प्रवेश के बाद 2007 में सेवा से रिटायरमेंट ले लिया था
किरण बेदी ने दो गैर सरकारी संगठन बनाए हैं
एक संगठन नव ज्योति इंडिया फाउंडेशन और दूसरा इंडिया विजन फाउंडेशन है
किरण बेदी पांडिचेरी की उपराज्यपाल भी रह चुकी हैं
किरण बेदी अन्ना आंदोलन से भी जुड़ी रहीं
उन्हें 1994 में सरकारी सेवा के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
आज शिक्षक दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज आई है किरण बेदी
ठाकुर हरनारायण सिंह पीजी कॉलेज में है किरण बेदी का कार्यक्रम