मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुँचे और भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में 74 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत दीक्षांत परेड की सलामी ली
उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में रोजगार मेले का उद्घाटन करने पहुँचे यहां पर एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत कई उत्पादो को के स्टॉल लगे थे सभी उत्पादो के स्टॉल में डिजाइनको एक्सपोर्ट की तरफ से पीतल उत्पाद का भी एक स्टॉल लगाया गया मेला परिसर में लगे
डिजाइनको एक्सपोर्ट के पीतल उत्पादों को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खूब तारीफ़ की और डिजाइनको एक्सपोर्ट के पीतल उत्पादों के बारे में जाना और जानकारी हासिल की क्योंकि सभी लोग जानते हैं मुरादाबाद में पीतल के उत्पादो का हुनर बेहद ही खूबसूरत है मुरादाबाद की पहचान देश विदेश में पीतल कारोबार से है और यहां का पीतल कारोबार अपनी एक अलग पहचान रखता हैं
इस दौरान डिजाइनको के डायरेक्टर विपुल लोहिया अनुभव लोहिया और अनमोल लोहिया द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया डिजाइनको के डायरेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री को बताया कि डिजाइनको में वर्तमान में लगभग 6000 पीतल कारीगर उपलब्ध है जो खूबसूरत उत्पादकों का निर्माण करते हैं डिजाइनको का लक्ष्य वर्ष 2026 से 2027 तक लगभाग 15000 कर्मचारियों को रोजगार देना है
मुख्यमंत्री ने उत्पादों को देखकर कहा मुरादाबाद के निर्यातोंको ने पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है और यहाँ के निर्यातको ने अपने लघु उद्योगों के माध्यम से भी बेरोजगारी दूर कर देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है