सायल और रासपहरी से वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण, दी चेतावनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्रामीणों ने वन भूमि पर कब्जा कर डाली थी झोपड़ी,

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर वन रेंज के सायल और रास पहरी में बुधवार को वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर कब्जा कर झोपड़ी डालने के साथ अतिक्रमण कर जोताई करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए झोपड़ी हटवाने के साथ वन भूमि को मुक्त कराया गया। वन दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में अतिक्रमण की शिकायत की थी।जांच में मामला सही पाए जाने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम कार्यवाही की रेंजर जबर सिंह ने चेतावनी दी है कि वन भूमि पर कोई भी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

वही रास पहरी के ग्रामीणों ने बताया कि बेचन चढ़ाई से पश्चिम लगभग एक किमी दूर दूसरे गांव के लोगो ने वन भूमि पर कब्जा कर झोपड़ी डाल दी थी और खेती बारी शुरू किया था।इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई जब कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो हम लोगो ने डीएफओ कार्यालय में लिखित शिकायत की थी। वन विभाग की टीम में अनिल कुमार,सर्वेश सिंह यादव,राहुल पाठक, आदि शामिल रहे।

Leave a Comment