



अमित मिश्रा
O – बिना सूचना के ही किसानों के खेतों में लग लग रहा टावर
O – भारतीय किसान संघ में विरोध जताते हुए सौंपा डीएम को पत्र
सोनभद्र। भारतीय किसान संघ बैनर तले मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन देखकर मामले में न्याय दिलाने की लगाई गुहार।
जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने बताया कि किसानों के कृषि भूमि पर जबरन ग्रेड के द्वारा टावर खड़ा किया जा रहा है जबकि इस संदर्भ में किसानों से पूर्व में सूचना भी नहीं दी गई वहीं किसानों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है वहीं जिला अध्यक्ष ने बताया कि मामले में जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि संबंधित विभाग से जानकारी लेते हुए किसानों को न्याय व मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है इस मौके पर जिलामंत्री प्रभुलाल मौर्य,सदानंद,दयाराम,अमित कुमार सिंह, बृजेश कुमार,जयप्रकाश, अशोक सिंह,रामसेवक,आयुष सिंह, राजेश कुमार,मिथिलेश,विनय कुमार