अमित मिश्रा
खिचड़ी पर्व को लेकर शीतला चौक सहित नगर में फैला जाल
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में खिचड़ी पर्व को लेकर बाजारों में दुकाने सजने लगी है तो वही किसी के लिए यह मोटी कमाई का जरिया बना गया है क्योकि किसी भी विशेष पर्व पर लगने वाली फुटपाथ की दुकाने इनकी कमाई का जरिया बनती है।
सोनभद्र नगर के फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों क बिजली कनेक्शन देने के लिए एक घर मालिक द्वारा दर्जनों दुकानों पर कनेक्शन देकर मोटी कमाई का जरिया बनाया गया है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का आवागमन होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई ना करते हुए आम जन में आक्रोश है।
वही आसपास के रहवासियों ने नाम ना बताने को लेकर बताया कि किसी ठेले वाले से 2000 तो किसी से 3000 किसी से 5000 का रुपये लेकर दर्जनों लोगों को कनेक्शन देकर मोटी कमाई का जरिया बन गया है। बता दे कि इस तरह से पूरे नगर में मकड़ जाल फैला है जिससे कि लाखों की कमाई हफ्ते महीने दिन में मकान मालिक घर बैठे कमा लेता है।
इस मामले परर एसडीओ कृपा शंकर यादव ने बताया कि जेई को अवगत करा दिया जा रहा है जल्द से जल्द टीम बनाकर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।