कनहर नदी में डूबने से युवक की मौत,परिजनों में कोहराम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज(सोनभद्र): थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरपा ग्राम पंचायत से होकर बहने वाली कनहर नदी में डूबने से गांव के सूरज कुमार विश्वकर्मा नामक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया।
    ग्राम प्रधान खुशीहाल यादव ने बताया कि मृतक के पिता सखी चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मेरा पुत्र सूरज कुमार(18वर्ष) विश्वकर्मा शांम लगभग 5:00 बजे घर से कुछ ही दूर पर कनहर नदी के किनारे शौच हेतु गया था। शौच के पश्चात नदी में पानी छूने के दौरान पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण इसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से शव को कनहर नदी से निकलवा कर कब्जे में लिया। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में शव का पंचनामा करने के पश्चात उसे अन्त्य परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य  भेजा। दूसरी ओर गांव के नवयुवक की इस हादसे में मौत के बाद गांव में जहां मातम पसरा है,वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।