शांति, कानून व्यवस्था और सद्भाव का संदेश लेकर रामगढ़ में निकला फ्लैग मार्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिलेश सिंह

O- एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी व सीओ रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया मार्च

रामगढ़ (सोनभद्र)। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को रामगढ़ कस्बे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी (आईएएस) और क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा ने किया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर निकाले गए इस फ्लैग मार्च में पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय, रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे, रायपुर थानाध्यक्ष राम दरश राम, सरईगढ़ चौकी प्रभारी राहुल पांडेय, माची व सुअरसोत पुलिस बल तथा एक प्लाटून पीएसी बल मौजूद रहा।

फ्लैग मार्च रामगढ़ कस्बे के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से शांति और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्योहारों को मिल-जुलकर और शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।

क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना ही नहीं, बल्कि समाज में विश्वास और सौहार्द का वातावरण बनाए रखना भी है। कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

इस मौके पर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी ने भी लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि, त्योहार आपसी भाईचारे और शांति का प्रतीक होते हैं। प्रशासन जनता के साथ है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

फ्लैग मार्च के जरिए न केवल सुरक्षा बलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि आमजन में सुरक्षा का विश्वास भी पैदा किया गया। वहीं, अराजक तत्वों को भी सख्त संदेश दिया गया कि जिले में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?