नफीस
जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई घटना
मैनपुरी। जनपद में लगातार हो रही बारिश से अलग अलग थाना क्षेत्र में कच्चा मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गयी।
भोगांव थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में गरीबी और उसके ऊपर से हो रही है बारिश की आफत का कहर एक कच्चे मकान के स्वामी पर उस समय टूट पड़ा जिस वक्त उसका मिट्टी का घर तेज धमाके की आवाज के साथ भरभरा कर नीचे गिर पड़ा जिसके मलवे में परिवार के कई लोग दब गए। कच्चा मकान गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी औत पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भेज मासूम बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में आकस्मिक हुई दो मासूम बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दूसरी घटना कुरावली में जहां दीवार गिरने से एक महिला एवं पुरुष की मृत्यु हो गई है एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पुरुष की मृत्यु हो गई है इस तरीके से जनपद मैनपुरी में अलग-अलग स्थान पर दो बच्चों सहित पांच की मृत्यु हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र गायत्री प्रसाद अपने कच्चे मकान में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। बीते रात लगभग 12 बजे जनपद मैनपुरी में हो रही 2 दिन से लगातार बारिश से उनका कच्चा मकान भरवारा कर नीचे गिर पड़ा जिसके नीचे उनका पूरा परिवार दब गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल पति-पत्नी को मलवे से बाहर निकाला वही उनके साथ लेटे 4 वर्षीय बेटा अंश और एक माह की बेटी वर्षा की मलवे में दबकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा होकर रेस्क्यू चला कर मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। परिवार में आकस्मिक हुई दो मासूम बच्चों की मौत से परिवार में चीख पुकार मची हुई है।
ग्राम पंचायत में पात्रो को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ : वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा और इंस्पेक्टर गगन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर संभव मदद का भरोसा दिया है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हालांकि ऐसे हादसे ग्राम पंचायत में मिल रहे प्रधानमंत्री आवास की पोल खोल रहे हैं ऐसे हादसे अवगत भी कर रहे हैं कि पत्रों को प्रधानमंत्री आवासों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल गांव में हुई घटना से गांव में मातम फैल गया है।