संदिग्ध परिस्थिति में घर मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

O घघरा गांव के महलपुर का मामला


बभनी (सोनभद्र)। ग्राम पंचायत घघरा महलपुर के एक घर मे आग लग गई जिससे लड़की की शादी के लिए रखा लाखों का सामान व घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घघरा के महलपुर में अज्ञात कारण से एक गरीब परिवार का आशियाना जल गया। बेटी की शादी के लिए लाखों रुपये का खरीद कर रखा सामान भी जल कर राख हो गया। घर के मालिक बबलू गोड़ पुत्र दिलबरन गोंड ने बताया कि वह और उसका परिवार मजदूरी का काम करते हैं। वह शनिवार को महलपुर बाजार गया हुआ था। परिवार के लोग घर में थें ।

अचानक धुआं देखकर शोर मचाने लगे।शोर सुन गांव वाले जुट गये ।गांव के लोगों ने घर से धुआं निकलता देख तत्काल पीआरवी को सूचित किया ।तब तक आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी और पूरा घर आग की चपेट में आ चुका था। आग की घटना दोपहर करीब दो बजे की है। दमकल कर्मियों को सुचना किया गया तो सुचना मिलते ही उन्होंने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक शादी का कपड़ा 50 हजार रुपये का खरीदा गया था, तेल रिफाइंड धान 10 कुंटल, 4 बोरा गेहूं, 4 बोरी महुआ, बिस्तर, राशन आदि सब सामान जल कर राख हो गया । कुछ सामान ग्रामीणों द्वारा घर से बाहर निकल लिया गया था। बेटी की कुछ दिनों बाद 7 मई को शादी है।लाखों रूपए की तैयारी सामान सब आंखों के सामने ध्वस्त हो गया। बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने के पैसे तक नहीं है।पीड़ीत बबलू का रो रो कर बुरा हाल था लडकी की शादी कैसे हो इसकी चिंता सताए जा रही थी। ग्रामीणों ने पीड़ीत की मदद के लिए जिला प्रशासन सरकार से अपील है कि उनकी आर्थिक सहायता की जाए।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?