नाली निर्माण को लेकर पिता-पुत्र में मारपीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। जनपद में मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के मजरा टेढ़वा में सोमवार की सुबह दस बजे नाली निर्माण को लेकर बड़े पुत्र ने पिता समेत भाई व उसकी पत्नी को लाठी डंडे से पीटकर चोटिल कर दिया सूचना पर पंहुची पुलिस घायलों को सीएचसी मड़िहान में कराया भर्ती।


मटिहानी गांव के मजरा टेढ़वा निवासी 80 वर्षीय बिग्गड़ ने बताया की उसका पुत्र तौलन बंटवारे को लेकर प्रतिदिन लड़ता झगड़ता था जिससे उसके हक की जमीन उसे दे दिया खेत की सिंचाई के लिए सोमवार की सुबह पीड़ित नाली की खुदाई कर रहा था इसी बीच खेत पर बड़ा पुत्र तौलन नाती शरीफ व इमरान लाठी डंडा लेकर पंहुच गए नाली की खुदाई कर रहे 80 वर्षीय पिता बिग्गड़ को पीटकर लहुलूहान कर दिया पिता को पीटता देख बचाने पंहुचा दूसरा पुत्र 28 वर्षीय रियासत व उसकी 25 वर्षीय पत्नी सनी मुनिसा के ऊपर भी लाठियों से प्रहार कर चोटिल कर दिया सूचना पर पंहुची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराई सनी मुनिसा के गर्भासय में गंभीर चोट लगने से हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलास में जुटी।

Leave a Comment