किसानो नें खेतों के सिंचाई लिए बाँध बनाये जाने कि मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बांध बनाए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलछ ब्लॉक छपका रावटसगंज के टेढ़ुआ ना ला पर खेतों की सिंचाई हेतु बांध बनाए जाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प़दर्शन कर आदिवासी विकास मंच सोनभद्र का एक प़तिनिध मंडल मंच के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से शमीम अख्तर खान हरिशंकर गौड़, राजाराम भारती सुरेंद्र गौड़ शिवपूजन गौड़,सुरेश गौड़ रामसेवक गौड़ , पुरुषोत्तम बैगा, रामसुंदर गौड़ आ दि रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2016 से आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलछ रुदौली मकरीबारी के लगभग 25000 आबादी के लोगों के जीवको पार्जन हेतु 25000 बीघा भूमि के सिंचाई करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग द्वारा मौके का परीक्षण भी किया गया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई आगे न बढ़ाने के कारण उक्त क्षेत्र के आदिवासियों में व्यापक रोष बढ़ता जा रहा है। उसे क्षेत्र के आदिवासी विकास मंच के सह संयोजक हरि शंकर गौड़, शमीम अख्तर खान, राजाराम भारती, सुरेंद्र गौड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत बेलछ में स्थित छोटकी पहाड़ी एवं बेड़ पहाड़ी जो एक दूसरे से लगभग 400 मीटर दूर है इस पर बांध बन जाने से इस क्षेत्र की जनता को अपने बाल बच्चों के भरण पोषण के लिए जो बाहर जाना पड़ता है सिंचाई का साधन हो जाने से जहां एक और यहां के आदिवासी आत्मनिर्भर होंगे एवं आर्थिक रूप से संपन्न होंगे वही दूसरी ओर गर्मी के दिनों में यहां का जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण कूआं और हैण्डपम्प पानी छोड़ देते हैं पशु पंछी सबके लिए पानी का संकट खड़ा हो जाता है उक्त स्थान पर बांध बन जाने से पानी का संकट दूर हो जाएगा । माननीय जिलाधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजते हुए अपील किया है कि इस आदिवासी क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार किए जाने हेतु अपील किया है कि ग्राम पंचायत बेलछ मे केरवा बांध का निर्माण किये जाने हेतु कार्य वाही की जाय। यदि एक माह के अंदर इस पर कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती है तो मजबूर होकर के इस क्षेत्र के आदिवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।