अमित मिश्रा
किसी अनजान काल व मैसेज से बचे किसान : सहायक विकास अधिकारी क़ृषि श्रवण कुमार सिंह
म्योरपुर /पंकज सिंह
मै लखनऊ से बोल रहा हु मेरी बात आप से हो रही है आपका पता और ब्लाक यह है अगर कोई ऐसा कहता है तो आप किसान भाई सावधान हो जाये यह फ्राड लोग है उक्त काल रविवार को एक अनजान व्यक्ति ने करते हुए अपना पता लखनऊ बताया म्योरपुर निवासी पंकज कुमार ने कृषि विभाग के साइट पर जाकर एक सोलर पंप निर्माण कराए जाने की मांग की थी जिसका टोकन काटने की एवज में ₹5000 कृषि विभाग के साइट पर जमा किया था लखनऊ से कॉल कर रहा व्यक्ति ने बताया कि आपने सोलर पंप के लिए आवेदन किया है आप 48000 हजार रूपये कल के ही डेट में ऑनलाइन जमा कर दे अन्यथा आपका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा पंकज कुमार द्वारा तुरंत म्योरपुर स्थित कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर लखनऊ से आया व्हाट्सएप पर मैसेज को दिखाया गया व उक्त व्यक्ति द्वारा भेजा गया डिमांड ड्राफ्ट भी दिखाया गया जिसे देखते हुए कृषि विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत उक्त नंबर पर फोन लगाकर उस व्यक्ति से पूरा प्रोसेस जानना चाहा जब उक्त व्यक्ति को पता चला कि कृषि विभाग का कोई अधिकारी मुझसे बात कर रहा है तो उसने तुरंत फोन काट पुनः पंकज कुमार को फोन मिला कहा कि आपने किसी को मेरा नंबर दिया है पंकज कुमार मौके पर ही था पंकज कुमार द्वारा तुरंत फोन पुनः कृषि अधिकारी को दिया गया तो उक्त व्यक्ति को विश्वास हो गया कि यहां मेरा जालसाजी नहीं चल पाएगा और उसने फोन काट दिया अगर ऐसा आपके भी साथ कभी होता है या भविष्य में कोई आपको फोन करता है तो अनजान कल से बचे व तुरंत नजदीकी कृषि कार्यालय पर जाकर कृषि अधिकारी से संपर्क करें।इस मामले मे सहायक विकास अधिकारी क़ृषि श्रवण कुमार सिंह ने कहा की किसी भी अनजान काल से बचे किसान भाई क़ृषि विभाग कार्यालय से सम्पर्क करने के बाद ही पैसा जमा करें क़ृषि विभाग किसी भी किसान को नहीं कहता है पैसा जमा करने के लिए ज़ब आपका चालाना आ जायेगा तो आपको क़ृषि विभाग सुचना करेगी पैसा जमा करने के लिए।