जंगल में बिछाए गए तार से किसान झुलसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के जिगनहवा गांव निवासी किसान शुक्रवार की रात जंगल के रास्ते तेल से घर जा रहा था कि रास्ते में बिछाए तार की चपेट में आ गया और झुलस गया। पीड़ीत ने बभनी थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

विकास खण्ड बभनी के जिगनहवा गांव निवासी अक्षय पुत्र शुद्धु 24 अक्टुबर शुक्रवार को जंगल के रास्ते घर आ रहा था कि तेलजर गांव में जंगल में बिछाए तार से झुलस गया। पीड़ीत ने बभनी थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और कार्यवाही की मांग की है।मामले के बावत उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत की है मामले की जांच किया जा रहा आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?