अमित मिश्रा
सोनभद्र। जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र ने अवगत कराया है की जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 05 सितम्बर को प्रातः 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है,जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 11 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
जिसमें उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनमद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि0, रेनूकुट, सोनभद (वांछित योग्यता- आई०टी०आई० फीटर, वेल्डर एवं इंस्ट्रुमेन्ट), कास्त्रो माइक्रो क्रेडिट, वाराणसी, लैट्रीक स्टाफीग नोएडा, पलीपकार्ट, एम०आर०एफ० टायर्स (एबेको इण्डिया प्रा० लि0) बजाज ऑटो, औरंगाबाद एवं पूणे. महाराष्ट्र एस०आई०आई०सी० (एन०एस०डी०सी०), वाराणसी, टाटा मोटर्स, अहमदाबाद, डी०एच०एल० इण्टस्ट्रीज प्रा०लि०, गुडगाँव, हरियाणा एवं बघेल सोलरवाला प्रा० लि0, लखनऊ इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।
इस रोजगार मेले में इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, खुशबू बाग नर्सरी रोड जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी . राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्ण निशुल्क है। इस हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।