अमित मिश्रा
सोनभद्र । जिला सेवायोजन अधिकारी,ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए दिनांक 19 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, सोनभद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 08 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें वज्र इण्डस्ट्रीज, रावर्ट्सगंज, सोलेरा इण्डट्रीज, सुकृत, सोनभद्र, अग्रवाल आटो सेल्स, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र, जी० एस० इण्टरप्राईजेज, वाराणसी, पुखराज हेल्थ, वाराणसी, लैट्रीक स्टाफींग नोएडा, इफोस इन नोएडा., एस० के० ऑटोसेल्स रावर्ट्सगंज, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, खूशबू बाग नर्सरी रोड, लोढ़ी, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णत निःशुल्क है।