Search
Close this search box.

सीपीआई की बैठक में बिजली,पानी और वनाधिकार पर हुई चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बैठक में आदिवासियों व गरीबों पर हो रहे उत्पीड़न के सवाल पर चर्चा करते हुए पार्टी ने खनन में चल रहे मशीनों पर रोक लगाने और खनन मजदूरों को रोजगार दिलाने की उठाईं आवाज।

किसानों,मजदूरों, नौजवानों और आदिवासियों को लामबंद करते हुए जनसमस्याओं को लेकर भाकपा करेगी ब्लाक कार्यालयों पर आंदोलन

    सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल की बैठक पटवध स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर संपन्न हुआ। बैठक में बीते दिनों संपन्न हुए आम चुनाव में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्राप्त वोटों व जनसमर्थन की समीक्षा करते हुए आने वाले दिनों में पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने और जन समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाने के लिए चर्चा किया गया।
    बैठक में भाकपा नेताओं ने जनपद में असंगठित मजदूरों के रोटी व रोजगार पर भी चिंता व्यक्त किया और कहा कि जनपद में असंगठित मजदूरों के रोजगार को इस भाजपा सरकार में मशीनों द्वारा छिना जा रहा है और यह सब शासन, प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। खनन में लगातार बेखौफ जेसीबी,पोकलेन का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है।

    जनपद का मूल वाशिदां और आदिवासी मजदूर रोटी रोज़ी के लिए अन्य शहरों की ओर लगातार पलायन कर रहा है, जिससे यहां वोटिंग प्रतिशत में लगातार गिरावट आ रही है।भाजपा की सरकार में जनपद के आदिवासियों, वनवासियों और भूमिहीनों को वनाधिकार जैसे मौलिक अधिकारों का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है बल्कि जनपद में वनविभाग के द्वारा यहां के गरीबों,भूमिहीनों और आदिवासियों का लगातार शोषण उत्पीड़न भी किया जा रहा है यहां सरकार के प्रतिनिधि चूप्पी साधें बैठे हैं। जनपद में लोगों को पीने के लिए पानी, किसानों के खेती के लिए सिंचाई के साधन, बिजली की आपूर्ति और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का बड़ा संकट है। पूरा जनपद मौलिक सुविधाओं के लिए जूझ रहा है।

    पार्टी नेताओं ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जहां रोजगार समाप्त कर रही है वहीं दूसरी ओर परीक्षा व भर्ती के नाम पर छात्रों और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल नहीं किया गया तो वह रोजगार ही नहीं बल्कि संपूर्ण आरक्षण प्रणाली का भी सफाया कर देगी । ऐसे में हम कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों को आम जनता को गोलबंद करते हुए लोगों के लिए रोजगार की रक्षा और आरक्षण की सुरक्षा करने के लिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करना ही होगा। जिसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनपद के किसानों, मजदूरों, नौजवानों और आदिवासियों को लामबंद करते हुए कस्बों व गांवों में जन चौपाल और सितंबर माह से जन समस्याओं को लेकर ब्लाक कार्यालयों पर वृहद आंदोलन चलाएगी।


    बैठक में पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, कामरेड दिनेश कुमार गोंड़ , कामरेड पप्पू भारती, कामरेड चौधरी कोल, कामरेड बसावन गुप्ता, कामरेड धनूक राम पनिका, कामरेड कमला प्रसाद, कामरेड बूधवंत व कामरेड बाबू लाल चेरो आदि कामरेड प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
    बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ लीडर व पूर्व प्रधान कामरेड चंदन प्रसाद पासवान ने और संचालन कामरेड अमरनाथ सूर्य ने किया।

    Leave a Comment

    363
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    News Express Bharat