काला जादू के शक पर बड़े भाई ने किया छोटे भाई की हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आरबी द्विवेदी

एटा। जनपद में फिर एक बार खून के रिश्ते हुए शर्मसार

सगे बड़े भाई अपने छोटे भाई को नल का हत्था मारकर उतारा मौत के घाट

हत्या की वजह जानकर आप भी चौक जायेंगे

काला जादू कर भाभी को वश में करने का आरोप लगा रहा था भाई मृतक पर आरोप,

आरोपी बड़ा भाई हत्या कर मौके से हुआ फरार,परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल,

नल के हत्थे से सिर पर बड़े भाई ने वार कर की हत्या,

आरोपी भाई को अपने भाई पर अपनी पत्नी के ऊपर जादू टोना (काला जादू) कर के वशीकरण करने का था आरोपी को शक,

वशीकरण कराने के शक के चलते की आरोपी भाई ने अपने सगे भाई की निर्मम हत्या,

सोते समय बड़े भाई ने छोटे भाई की निर्मम हत्या,

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,

थाना कोतवाली देहात पुलिस आऱोपी की कर रही है तलाश,

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के वारथर गांव का मामला।

Leave a Comment