डॉ भीमराव अंबेडकर की जयन्ती धूमधाम से मनाएगा बहुजन परिवार:रामचन्द्र रत्ना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जयंती की रूपरेखा को लेकर बीएसपी कार्यालय पर हुई बैठक

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। बहुजन समाज पार्टी की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामचंद्र रत्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरालाल सायन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को बताया कि भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को जिला कार्यालय पर प्रातः 10:00 बजे से जनपद के कोने-कोने से बहुजन समर्थक अपने-अपने संसाधन से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रामचंद्र रत्न ने बताया कि भारत रत्न बोधिसत्व परम पूज्य डॉ भीमराव अंबेडकर साहब संविधान के तहत सर्व समाज के लोगों को जो जीने का अधिकार दिया है, ऐसे महापुरुष की जयंती पर हम कोटि कोटि श्रद्धा का सुमन अर्पित करते हुए जनपद वासियों से अपील करते हैं कि उक्त अवसर पर प्रातः 10:00 बजे जिला कार्यालय पर उपस्थित होकर हंसी-खुशी वह धूमधाम से जयंती मनाया जाए।


उक्त कार्यक्रम में प्रीतम गिरी, सेकरार अहमद, रामविचार गौतम, रमेश कुशवाहा, प्रेमनाथ गौतम, प्रदीप पाण्डेय, अवधेश विश्वकर्मा एडवोकेट, उमेश कुशवाहा, बाबूराम प्रजापति, राजू गुप्ता, विक्रम पटेल, शिव शंकर राव, पवन प्रधान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव डॉक्टर रामावतार चौहान ने किया।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?