कोलकत्ता में डाक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने निकला कैंडल जुलुस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

डॉक्टरो ने नगर में निकाला कैंडल जुलूस

सोनभद्र। शनिवार को राबर्ट्सगंज में कोलकाता के प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुई घोर शारीरिक बर्बरता एवं नृशंस हत्या के विरोध एवं न्याय वास्ते न्याय हेतु स्वर्ण जयंती चौक राबर्ट्सगंज पर विरोध कार्यक्रम में, आई एम ए,आई डी ए और नीमा के डॉक्टर के समर्थन में यु पी एम एस आर ए राबर्ट्सगंज इकाई के साथियों ने भी तख्तियों पर लिखे संदेशों के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया एवं सरकार से त्वरित जाँच एवं न्याय की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में यु पी एम एस आर ए राबर्ट्सगंज इकाई के अधिकाधिक साथी सम्मिलित हुए जिनमे मुख्य रूप से अध्यक्ष कामरेड विवेक सिंह ,सचिव सरफराज अहमद व अन्य वरिष्ठ उपस्थित रहे एव सभी हॉस्पिटल जैसे साई हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ वी सिंह, आस्था हॉस्पिटल डॉ वीना सिंह,श्रेया हॉस्पिटल डॉ नम्रता सिंह डॉ J N सिंह,मनी हॉस्पिटल ए के यादव डॉ अरुण सिंह व अन्य सभी मेडिकल संगठन के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment