



अमित मिश्रा
O अपना दल युवा मंच ने उठाई आवाज,
O कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
सोनभद्र। ब्लाक – कोन, जिला – सोनभद्र की लगभग 2 लाख की आबादी आज भी एक ही डॉक्टर के सहारे इलाज करवाने को मजबूर है। आम आदमी की इस हताशा और पीड़ा को देखते हुए युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई कि ब्लाक – कोन के सरकारी अस्पताल में कम से कम 5 डॉक्टर तैनात किए जाएं, जिसमें एक महिला डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य हो। क्षेत्र की गरीबी और लगातार हो रही असमय मौतों को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि तत्काल प्रभाव से डॉक्टर और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बहुत ही दुखद है कि सोनभद्र जैसे जिला, जो प्रदेश को खनिज से अरबों रुपये का राजस्व देता है, उसके अस्पतालों की हालत इतनी खराब है। जिला खनिज निधि में पड़े पैसे का उपयोग यहां के गरीबों के इलाज और सुविधाओं में हो। उन्होंने मांग की कि कोन अस्पताल में एमआरआई मशीन भी उपलब्ध कराई जाए जिससे लोगों को बनारस जैसे शहरों में भटकना न पड़े।
इस ज्ञापन के जवाब में माननीय आशीष पटेल ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर कोन अस्पताल की स्थिति को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया।
युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशीष पटेल ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल नेता नहीं बल्कि आम जनता की आवाज हैं। उन्होंने पहले भी तेलगुड़वा से कोन सड़क के टेंडर को जिला अधिकारी तक आदेश दिलवाकर बनवाने का कार्य किया और अब डॉक्टर एवं दवा की सुविधा के लिए सीधा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजवाकर क्षेत्र की जनता को एक बार फिर उम्मीद दी है।
ब्लाक – कोन की जनता आजीवन आभारी रहेगी ऐसे जननायक के लिए, और उनकी जय-जयकार करती रहेगी।