राजन
जूम के माध्यम से समीक्षा बैठक कर प्रगति के विषय में ली जानकारी
मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद सोनभद्र के गुरमुरा में अटल आवासीय विद्यालय के संचालन की समीक्षा मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में अटल आवासीय विद्यालय विंध्याचल मंडल के संचालन संबंधी समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 में हुए अवस्थाना सुविधाओं/संचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं यथा यूनिफार्म, खेलकूद सामग्री, लाइब्रेरी पुस्तके, लैब सामग्री, पाठ्य पुस्तक इत्यादि पर गहन चर्चा एवं निर्णय लिए गए। विद्यालय संचालन एवं व्यवस्था में इस शैक्षणिक सत्र में हुए व्यय पर कार्य कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के विद्यालय में प्रवेशित बच्चों के अपने निजी कारण से विद्यालय छोड़ने के उपरांत लिए गए स्थानापन्न पर भी कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, उप श्रमायुक्त, मिर्जापुर क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि वह सभी समय-समय पर विद्यालय का भ्रमण करते रहें जिससे विद्यालय में छात्र-छात्राओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा विद्यालय में जल एवं विद्युत से संबंधित किसी भी आवश्यकता हेतु प्रस्ताव उपलब्ध करने की बात कही गई।
इस समीक्षा बैठक में जूम के माध्यम से जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी एवं आयुक्त कार्यालय सभागार में अटल विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके मंडल, क्षेत्रीय अधिकारी एके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीरजापुर एवं समिति के अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे।







