फ्लाईएस के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होगी कार्रवाई:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाली फ्लाईएस के बेहतर तरीके से निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्लाईएस का निस्तारण शासनादेश के अनुरूप किया जाये। फ्लाईएस का निस्तारण शासनादेश के विपरीत कदापि न किया जाये। फ्लाईएस को ट्रकों पर लोड करने के पश्चात व्यवस्थित ढंग से ढका जाये, जिससे कि रास्ते में गिरने न पाये और आवागमन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पाये, निर्धारित मात्रा के अनुरूप लोडिंग की जाये। फ्लाईएस को निर्धारित स्थल पर ही रखा जाये और व्यवस्थित ढंग से निस्तारण किया जाये, जिससे कि प्रदूषण बढ़ने की संभावना न होने पायें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएसआर मद के माध्यम से होने वाले विकास के कार्य प्राथमिकता के आधार पर जनपद के विकास में ही किये जाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने कहा कि फ्लाईएस लोडिंग करने वाले वाहन व्यवस्थित ढंग से ट्राफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन का संचालन सुनिश्चित करें, अनाधिकृत जगहों पर फ्लाईएस को न रखा जाये, क्योंकि अनाधिकृत जगह पर फ्लाईऐस को रखने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है, इसका अनुपालन सम्बन्धित औद्योगिक इकाईयां सुनिश्चत करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आरपी गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment