राज्यपाल के आगमन से पूर्व सभी विभाग तैयारियां कर ले पूरी:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में 19 दिसम्बर को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट गया है, जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करके किया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ राज्यपाल के जनपद आगमन के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्यपाल के आगमन के पूर्व सभी अधिकारीगण विकास योजनाओं से सम्बन्धित बैठक की, सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें, जिन विभाग के अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।