अभियुक्तों के अभियान में 2473 के विरुद्ध चालान की हुई कार्यवाही : डीआईजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

24 घंटे के अभियान में 2473 अभियुक्तों के विरुद्ध चालान की हुई कार्यवाही :डीआईजी

0 डीआईजी “आर.पी. सिंह” के निर्देशन में जनपदों में अपराध नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था चला अभियान

0 विशेष अभियान के क्रम में एनबीडबल्यू, वांछित अभियुक्त, आबकारी अधिनियम, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तारी

0 7 वर्ष से कम सजा में परिक्षेत्र स्तर पर कुल 621 अभियुक्तों को गिरफ्तारी/कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया

0 34 पुलिस एक्ट/292 बीएनएस की कार्यवाही के क्रम में परिक्षेत्र स्तर पर हुई कार्यवाही

सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर.पी. सिंह” के निर्देशन में शुक्रवार को परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत 24 घंटे के विशेष अभियान चलाया गया । परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में एनबीडबल्यू के अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, विवेचना में वांछित अभियुक्तों, पार्ट विवेचना में वांछित अभियुक्तों, आबकारी अधिनियम, 170 बीएनएसएस में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ 07 वर्ष से कम सजा के अभियुक्तों पर कार्यवाही एवं 34 पुलिस एक्ट/292 बीएनएस की कार्यवाही के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में परिक्षेत्र के जनपदों में प्रभावी कार्यवाही कराते हुए पुलिस द्वारा संवेदनशील, संदिग्ध व चिन्हित स्थानों एवं जनपदों की सीमा से लगने वाले लगने वाले अंतर्जनपदीय/अंतर्राज्जीय बार्डर बैरियरों पर दबिश देकर चेकिंग करायी गयी । जिसके फलस्वरूप 24 घंटे के विशेष अभियान के अन्तर्गत मा0 न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में कुल- 165 अभियुक्त, काफी दिनों से फरार चल रहे कुल- 20 वांछित अभियुक्त, आबकारी अधिनियम में कुल- 21 अभियुक्त, 07 वर्ष से कम सजा के कुल- 315 अभियुक्त एवं 170 बीएनएसएस के कुल-100 अभियुक्त, इस प्रकार परिक्षेत्र स्तर पर कुल 621 अभियुक्तों की गिरफ्तारी/कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया एवं 34 पुलिस अधिनियम/292 बीएनएस की कार्यवाही के क्रम में परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में कुल- 2473 अभियुक्तों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी ।
डी.आई.जी मीरजापुर द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध नियन्त्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं पुलिस/प्रशासन/आबकारी की संयुक्त टीम से संवेदनशील, संदिग्ध व चिन्हित स्थानों एवं जनपदों की सीमा से लगने वाले अंतर्राज्जीय बार्डर बैरियरों पर दबिश देकर सतत् चेकिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अलग से निर्देश दिये गये है ।

Leave a Comment