अमित मिश्रा
0 सदर तहसील क्षेत्र के मुठेर गांव का मामला
0 स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं हो रहा दवा छिड़काव लगा आरोप
सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र में मुठेर गांव डायरिया के प्रकोप से लगभग आधे दर्जन पीड़ित मरीज बुधवार को जिला अस्पताल में हुए भर्ती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता 17 वर्ष मुन्नीलाल 62 वर्ष शीला 20 वर्ष सुनैना 16 वर्ष नेहा 6 वर्ष तेतरी 55 वर्ष मंगलवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई उल्टी दस्त देखते हुए परिजनों द्वारा आनंद-खनन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दवाई इलाज शुरू हुई वहीं गांव के रेवासी लालू चौबे ने बताया कि सीएमओ विभाग के कर्मचारियों द्वारा नही गांव में डीडीटी छिड़काव होता है ना ही कैंप लगाकर दवा वितरण या मच्छरदानी वितरण किया जाता है गंदगी का आलम इतना है कि विभिन्न प्रकार के बीमारियों का खतरा गांव के लोगों पर बना हुआ है इसके बाद भी सीएमओ ऑफिस के अधिकारियों द्वारा फोन करके मामले में अवगत कराया गया इसके बाद भी कोई देखने को भी नहीं आया केवल कागजों में ही चल रहा मलेरिया विभाग।
वही इस संदर्भ में सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।