कुंडी नाला में डूबी युवती हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 रामपुर बरकोनीया थाना क्षेत्र का मामला

सोनभद्र। रामपुर बरकोनीया थाना क्षेत्र के कुंडी नाल में मंगलवार दोपहर घूमने गई 14 वर्षिय युवती की डूबने से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार ज्योति कुमारी 14 वर्षी पुत्री संजय कुमार निवासी छोड़ा जो मंगलवार की दोपहर घर से निकली थी कि एक किलोमीटर दूर कुंडी नाला में सन्दिग्ध परिस्थितियों में गिर गई आधे घंटे तक घर नही पहुची तो परिजन खोज बिन करना सुरु कर दिए वही एक घण्टे तक खोज बिन सुरु किया गया वही इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर खोज सुरु किया ग्रामीणों की मद्दत से काफी मस्कत की गई घण्टो बाद शव बरामद हुआ वही पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाया वही बुधवार को पीएम कराते हुए अग्रिम करवाई में जुटी।

Leave a Comment