



अखिलेश सिंह
रामगढ़ (सोनभद्र) । जिले के मंठहंवा गांव में डायरिया ने तांडव मचा दिया है। अचानक फैले डायरिया से 15 से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला हुआ है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
बीमारों में अजय, विशाल, नीरज, राधिका, कुसमी, पुष्पा और प्रियंका की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से लेकर शाम तक कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे गुस्सा और चिंता दोनों का माहौल है।

ग्रामीणों के मुताबिक चतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना देने के बावजूद चिकित्सकीय दल गांव नहीं भेजा गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते इलाज शुरू न हुआ तो स्थिति और बिगड़ सकती है। मंठहंवा गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही के खिलाफ अब लोगों में रोष बढ़ रहा है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब तक मौन, आखिर कब मिलेगा इलाज?
क्या डायरिया से मंठहंवा में किसी की जान जाने के बाद जागेगा सिस्टम?
जनता मांग रही है जवाब, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद।